पिछले पेज पर आपने पढ़ा — कि सनकादि ऋषि ने नारद और भक्ति के पुत्रो को प्राचीन इतिहास आत्मदेव की कथा से आत्मदेव के पुत्र धुंधकारी को प्रेतयोनि से मुक्ति का साधन बताया। यहाँ जाने भागवत कथा का माहात्म्य

अब आगे –

Source – श्रीमदभागवत – छठवाँ अध्याय – श्रीमद् भागवत कथा पुराण की सप्ताह यज्ञ की विधि ।

सनकादि ऋषि नारद और भक्ति के पुत्रो को अब श्रीमद् भागवत कथा पुराण का माहात्म्य, नियम व् पूजन विधि की बताते है।

श्रीमद् भागवत कथा पुराण की सप्ताह श्रवण विधि – श्री सनकादि ऋषि कहते है – नारद जी ! अब हम आपको श्रीमद् भागवत कथा पुराण की सप्ताह श्रवण विधि (श्रीमद् भागवत मूल पाठ विधि) बताते है।

श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन प्रायः सभी लोगो के सहयोग और उनके धन के द्वारा ही होता है। सबसे पहले किसी विद्वान ज्योतिषी को बुलाकर शुभ मुहूर्त के बारे में पूछना चाहिए। फिर जिस प्रकार एक गरीब कन्या की विवाह के लिए धन एकत्रित किया जाता है वैसे ही सभी लोगो का सहयोग लेना चाहिए।

भागवत कथा का मुहूर्त –

श्रीमद् भागवत कथा पुराण का आयोजन भाद्रपद, आश्विन, कार्तिक, मार्गशीष, आषाढ़ और श्रावण के महीने श्रेष्ठ होते है। इन महीनो में कथा सुनने से मोक्ष की प्राप्ति आसान हो जाती है।

श्रीमद् भागवत कथा पुराण में सबका सहयोग –

इस आयोजन में ऐसे लोगो को शामिल करना चाहिए जो इस आयोजन के लिए अति उत्साही हो। फिर उन्ही लोगो की सहायता से जितने लोगो को सूचित कर सकते है ज्यादा से ज्यादा करे और उन्हें सपरिवार कथा स्थल पर पधारने के लिए अनुरोध करे। इसमें चारो वर्ण ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र के साथ साथ स्त्रियों को भी बुलाये और उनके बैठने की उचित व्यवस्था करे।

उन वैष्णव, हरिकीर्तन के प्रेम, और साधु सन्तु को विशेष तौर पर बुलाये जो इसके लिए लालायित रहते है। उनके पास श्रीमद् भागवत कथा पुराण का यह निमंत्रण पत्र अवश्य भेजे। जो इस प्रकार लिखा हो –

हे महानुभावो ! – हमारे यहाँ सात दिन तक सत्पुरुषों का बड़ा दुर्लभ समागम होगा और अपूर्व रसमयी श्रीमदभागवत कथा होगी। आप लोग इस श्रीभगवद रसके रसिक है। अतः श्रीमद भागवत कथा का रसामृत पान करने के लिए प्रेमपूर्वक शीघ्र पधारने की कृपा करे। यदि आपको अवकाश न हो तब भी आपको समय निकालना चाहिए। क्युकी यहाँ का तो एक क्षण भी बड़ा दुर्लभ है। ”
इस प्रकार उन्हें विनयपूर्वक आमंत्रित करे।

श्रीमद् भागवत कथा पुराण का स्थान –

श्रीमद् भागवत कथा पुराण का श्रवण अगर किसी तीर्थ स्थान, वन में, तथा अपने घर जहाँ लम्बा चौड़ा मैदान हो, पर अत्यंत शुभ माना गया है। भूभि खोजने के बाद वहाँ साफ सफाई करे। आस पास पुष्पोंऔर तुलसी के पौधे लगाए। जगह जगह पर चौक पूरे, लेपन करे।

श्रीमद् भागवत पूजन विधि –

पांच दिन पहले से सभी लोग मिलकर विछाने के वस्त्र एकत्रित करे। मुख्य द्वार पर केले के खम्वो का ऊँचा मंडप अवश्य बनाये। फिर सब और फल, फूल और आम पत्रों की माला, झंडियों से उस क्षेत्र को सजाये। ठीक उसी तरह से जैसे पुत्री के विवाह में सजाते है। क्युकी यहाँ श्री भगवान् के साथ साथ देवता भी पधारते है। उस मंडप में सात विशाल लोको की कल्पना करे या सात लोक में बांटे फिर उनमे से एक लोक में ब्राह्मण, साधु संत, दूसरे लोक में अन्य दूरस्थ गांव के लोग, तीसरे लोक में स्वयं के गांव के लोग, चौथे लोक में अपने घर, परिवार, रिश्तेदार के लोग, पांचवे लोक में स्त्रियाँ, छठे लोक में बच्चों को बैठाये। और एक लोक को श्री भगवान् और देवताओ के लिए आसान ख़ाली छोड़े।

 

श्रीमद् भागवत कथा के नियम –

  • आगे की और प्रथम लोक, जहाँ साधु संतो के बैठने की व्यवस्था होती है उसके आगे एक दिव्य सिहासन का प्रवन्ध करे। यदि वक्ता का मुख उत्तर की तरफ हो तो मुख्य यजमान जो परीक्षित रूप बनता है उसे पूर्व की तरफ मुख करके बैठना चाहिए। वक्ता और श्रोता को पूर्वामुख करके बैठना चाहिए।
  • जो वेद शास्त्र की स्पष्ट व्याख्या करने में समर्थ हो। तथा कठिन बातों को सरल दृष्टांत के द्वारा समझा सके। विवेकशील और नि:स्पृह हो, ऐसे विरक्त विष्णुभक्त वैष्णव ब्राह्मण को ही वक्ता बनाना चाहिए।
  • ऐसे लोगो को वक्ता नहीं बनाना चाहिए जो वक्ता या पंडित होते हुए भी दूसरे धर्मो की बात करे, जिसकी वहाँ आवश्यकता नहीं होती, जो स्त्री लम्पट हो, जो पाखंड का प्रचारक हो, नास्तिक हो, वामपंथी हो। ऐसे लोगो को वक्ता नियुक्त न करे।
  • कथा-प्रारम्भके दिनसे एक दिन पूर्व व्रत ग्रहण करनेके लिये वक्ता को क्षौर करा लेना चाहिये। तथा अरुणोदयके समय शौचसे निवृत्त होकर अच्छी तरह स्नान करे और संध्यादि अपने नित्यकर्मो कों संक्षेप से समाप्त करके कथा के विघ्नों की निर्वत्ति के लिये गणेशजीका पूजन करें।
  • तदनन्तर पितृगण का तर्पण कर पूर्व पापोंकी शुद्धिके लिये प्रायश्चित्त करे और एक मण्डल बनाकर उसमें श्रीहरिको स्थापित करे
  • फिर भगवान्‌ श्रीकृष्ण को लक्ष्य करके मन्त्रोच्चारणपूर्वक क्रमशः षोडशोपचारविधिसे पूजन करे और उसके पश्चात्‌ प्रदक्षिणा तथा नमस्कारादि कर इस प्रकार स्तुति करे.

हे “करुणानिधान ! मैं संसार-सागरमें डूबा हुआ और बड़ा दीन हूँ। मुझे मोहरूपी ग्राह ने मुझे पकड़ रखा है। आप इस संसार-सागरसे मेरा उद्धार कीजिये “।

  • इसके पश्चात्‌ धूप-दीप आदि सामग्रियोंसे श्रीमद्धागवतकी भी बड़े उत्साह और विधि पूर्वक और विधि -विधानसे पूजा करे। फिर पुस्तक के आगे नारियल रखकर नमस्कार करें और प्रसन्नच्तिसे इस प्रकार स्तुति करे –

“श्रीमद्भागवतके रूपमें आप साक्षात्‌ श्रीकृष्णचन्द्र ही विराजमान हैं। नाथ ! मैंने भवसागरसे छुटकारा पाने के लिये आपको शरण ली है। मेरा यह मनोरथ आप बिना किसी विघ्न-बाधा के साड्रोपाड़ पूरा करें। हे केशव ! मैं आपका दास हूँ’

  • इस प्रकार दीन बचन कहकर फिर वक्ता का पूजन करे। उसे सुन्दर वस्त्रो से विभूषित करें और फिर पूजाके पश्चात्‌ उसकी इस प्रकार स्तुति करे–

“शुकस्वरूप भगवन्‌ ! आप समझाने की कला में कुशल और सब शास्त्रों में विद्वान और पारंगत हैं; कृपया इस कथा को प्रकाशित करके मेरा अज्ञान दूर करें!

  • फिर अपने कल्याण के लिये प्रसन्नता पूर्वक उसके सामने नियम ग्रहण करे और सात दिनों तक यथाशक्ति उसका पालन करे, कथा में विघ्न न हो, इसके लिये पाँच ब्राह्मणों कों और बरण करे; वे द्वादशाक्षर मन्त्र द्वारा भगवान के नामों का जप करें, फिर ब्राह्मण, अन्य विष्णु भक्त एवं कीर्तन करने वालो को नमस्कार करके उनकी पूजा करें और उनकी आज्ञा पाकर स्वयं भी आसान ग्रहण करे।
  • बुद्धिमान्‌ वक्ता को चाहिये कि सू्योदयसे कथा शुरू करके साढ़े तीन पहर तक मध्यम स्वर से अच्छी तरह कथा वांचे
  • दोपहर के समय दो घड़ी तक कथा बंद रखे। उस समय कथा के प्रसंग के अनुसार साधु, संतो और वैष्णवों को. भगवानके गुणों का कीर्तन करना चाहिये
  • फालतू की बातें नहीं करनी चाहिये, शास्तार्थ कर सकते है।
  • कथाके समय मल-मूत्र के वेग को काबू में रखने के लिये अल्पाहार सुखकारी होता है; इसलिये श्रोता केवल एक ही समय हल्का भोजन करे, यदि शक्ति हो तो सातों दिन निराहार या उपवास रहकर कथा सुने अथवा केवल घी या दूध पीकर सुखपूर्वक श्रवण करे अथवा फलाहार या एक समय हो भोजन करे। यदि उपवास से श्रवण में बाधा पहुँचती हो तो वह किसी काम का नहीं

सनकादि ऋषि कहते है – नारदजी ! नियम से सप्ताह कथा सुनने वाले पुरुषो के नियम भी सुनिये।

  • विष्णुभक्त की दीक्षा से रहित पुरुष कथा श्रवण का अधिकारी नहीं है
  • जो पुरुष नियम से कथा सुने, उसे ब्रह्मचर्यसे रहना, भूमिपर सोना और नित्यप्रति कथा समाप्त होने पर पत्तल में भोजन करना चाहिये
  • दाल, मधु, तेल, गरिष्ठ अन्न, भावदूषित पदार्थ और बासी अन्न, इनका उसे सर्वदा ही त्याग करना चाहिये
  • काम, क्रोध, मद, मान, मत्सर, लोभ, दम्भ, मोह और द्वेष को तो अपने पास भी नहीं फटकने देना चाहिये
  • वह पुरुष वेद, वैष्णव, ब्राह्मण, गुरु, गोसेवक तथा स्त्री, राजा, और अन्य महापुरुषों की निंदा से बचना चाहिए।
  • नियम से कथा सुनने वाले व्यक्ति को रजस्वला, मलेच्छ, पतित, गायत्रीहीन द्विज, नीच (गाय का मांस खाने वाला, गुरु द्रोही, स्त्री का व्यापार करने वाला, चोर ) से बात नहीं करनी चाहिए।
  • हमेशा सत्य, शौंच, दया, मौन, सरलता, विनय और उदारता का वर्ताव करना चाहिए।
  • धनहीन, क्षयरोगी, किसी अन्य रोगसे पीड़ित, भाग्यहीन, पापी, पुत्रहींन और मुमुक्षु भी यह कथा श्रवण करे।
  • जिस स्त्री का रजोदर्शन रुक गया हो, जिसके एक ही संतान होकर रह गयी हो, जो बाँझ हो, जिसकी संतान होकर मर जाती हो अथवा जिसका गर्भ गिर जाता हो, वह यत्रपूर्वक इस कथा को सुने। ये सब यदि विधिवत्‌ कथा सुनें तो इन्हें अक्षय फल की प्राप्ति हो सकती है। यह अत्युत्तम दिव्य कथा करोड़ों यज्ञों का फल देने वाली है
  • इस प्रकार इस ब्रत की विधियों का पालन करके फिर उद्यापन करे। जिन्हे इसके विशेष फल की इच्छा हो, वे जन्माष्टमी व्रत के समान हो इस कथा का उद्यापन करें। किन्तु जो भगवानके अकिच्चन भक्त हैं, उनके लिये उद्यापन का कोई आग्रह नहीं है। वे श्रवणसे ही पवित्र हैं; क्‍योंकि वे तो निष्काम भगवद्धक्त हैं।
  • इस प्रकार जब सप्ताहयज्ञ समाप्त हो जाय, तब श्रोताओं को अत्यन्त भक्तिपूर्वक पुस्तक और वक्ता की पूजा करनी चाहिये।
  • फिर वक्ता श्रोताओं को प्रसाद, तुलसी और प्रसादी मालाएँ दे तथा सब लोग मृदंग और झाँझ की मनोहर ध्वनि से सुन्दर कीर्तन करें।
    जय-जयकार, नमस्कार और शक्गुध्वनिका घोष कराये, कथा पश्चात ब्राह्मण और याचको को धन और अन्न दे।
  • श्रोता विरक्त हो तो कर्म की शान्तिके लिये दूसरे दिन गीतापाठ करे; गृहस्थ हो तो हवन करें। उस हवन में दशमस्कथ का एक-एक श्लोक पढ़कर विधिपूर्वक खीर, मधु, घृत, तिल और अन्नादि सामग्रियोंसे आहृति दे।
  • या फिर एकाग्र चित्त से गायत्री महामंत्र का जाप करे, क्युकी गायत्री महामंत्र भी श्रीमदभागवत कथा रूप है।
  • फिर बारह ब्राह्मणों को खीर और मधु आदि उत्तम-उत्तम पदार्थ खिलाये तथा व्रत की पूर्ति के लिये गौदान और सुवर्णका दान करे।सामर्थ्य हो तो तीन तोले सोने का एक सिंहासन बनवाये, उस पर सुन्दर अक्षरो मे लिखी हुई श्रोमद्भागवत की पोथी रखकर उसकी आबाहनादि विविध उपचारोंसे पूजा करे और फिर जितेन्द्रिय आचार्य को उसका वस्त्र, आभूषण एवं गन्धादिसे पूजकर दक्षिणा के सहित समर्पण कर दे।

सनकादि कहते है- नारदजी ! इस प्रकार तुम्हें यह सप्ताह श्रवण को विधि माहात्म्य हमने पूरी-पूरी सुना दी, इस श्रीमद्धागवत से भोग और मोक्ष दोनों ही हाथ लग जाते हैं।

सूतजी कहते हैं–शौनकजी ! यों कहकर महामुनि सनकादि ने एक सप्ताह तक विधिपूर्वक इस सर्व-पापनाशिनी, परम पवित्र तथा भोग और मोक्ष प्रदान करनेबाली भागवतकथाका प्रवचन किया। सब प्राणियोंनि नियमपूर्वक इसे श्रवण किया। इसके पश्चात्‌ उन्होंने विधिपूर्वक भगवान्‌ पुरुषोत्तमकी स्तुति की कथा के अत्त में ज्ञान-वैराग्य और भक्ति को बड़ी पुष्टि मिली और वे तीनो एकदम तरुण होकर सब जीवो का चित्त अपनी और आकर्षित करने लगे।

शौनक जी ने पूछा – सूत जी, शुकदेव जी राजा परीक्षित को, गोकर्ण ने धुंधकारी को, और सनकादि ऋषि ने नारद को किस किस समय यह ग्रन्थ सुनाया?

सूत जी ने कहा – द्वापर युग में जब भगवान् कृष्ण अपने धाम बैकुंठ को वापस चले गए तो फिर उसके 30 साल बाद पृथ्वी पर कलयुग का आगमन हुआ। कलयुग ने राजा परीक्षित से अपने लिए जगह मांगी थी, फिर राजा परीक्षित कलयुग के वशीभूत होकर एक पाप कर देते है, जिससे उन्हें श्राप मिलता है। उस श्राप से मुक्ति के लिए श्री शुकदेव महाराज ने पहली बार भाद्रपद मास की शुक्ला नवमी को राजा परीक्षित को श्रीमद भागवत कथा सुनाना आरम्भ किया था।

इसके बाद

राजा परीक्षित के कथा सुनने के बाद, अर्थात कलयुग के 200 वर्ष बीत जाने के बाद आषाढ़ मास की शुक्ला नवमी पर गोकर्ण जी ने ये कथा अपने भाई धुंधकारी को सुनाई थी। जो अपने बुरे कर्मो से प्रेत बन गया था।  यहाँ पढ़े –

इसके बाद

कलयुग के 30 वर्ष और बीत जाने पर जब श्रीनारद तीनो लोको का भ्रमण करते हुए पृथ्वी पर यमुना तट से निकले तो उन्होंने भक्ति को उसके पुत्र ज्ञान और वैराग्य के साथ अचेत अवस्था में यमुना तट पर देखा। फिर उनके उद्धार के लिए कार्तिक शुक्ल नवमी को सनकादि ऋषि ने नारद और भक्ति के पुत्रो को यमुना के तट पर यह कथा सुनाई थी।  यहाँ पढ़े –

सूत जी बोले – शौनक जी आपने जो कुछ पूछा था उसका उत्तर मेने आपको दे दिया है। इस कलयुग में भागवत कथा हर रोग की रामवाण औषधि है। संत जानो इस कथा को बड़े ध्यान से सुनो, यह श्रीकृष्ण को अत्यंत प्रिय, सम्पूर्ण पापो को नाश करने वाली है, और भक्ति को बढ़ने वाली है।

नोट – आपको याद दिला दे, श्रीमद भागवत कथा की शुरुआत –

सूत जी हरिद्वार के घाट पर शौनक जी यह श्रीमद्भागवत कथा सुना रहे है। सूत जी इस कथा में भक्ति और नारद का वृतांत बताते है, जिसमे सनकादि ऋषि ने नारद और भक्ति के पुत्रो को प्राचीनकाल यही कथा बताई थी। सनकादि ऋषि ने ही प्राचीन आत्मदेव का इतिहास नारद को बताया, जिसमे गोकर्ण महाराज अपने भाई धुंधकारी को श्रीमद्भागवत कथा सुनाई थी।

इसी के श्रीमद भागवतमाहत्म्य की समाप्त होता है। और अध्याय छठवाँ भी समाप्त होता है।

जानेश्री शिव महा पुराण कथा पुराण का माहात्म्य, नियम व् पूजन विधि

राजा चित्रकेतु का पुत्रमोह, असुर कुल में जन्म

 


FAQs –

श्रीमद् भागवत कथा का क्या महत्व है?

श्रीमद् भागवत कथा का महत्व यहाँ ऊपर बताया गया है। श्रीमद् भागवत की कथा सुनने से भक्ति प्राप्त होती है। जिससे ज्ञान और वैराग्य भी प्राप्त होते है जो सीधा प्रभु की शरण में लेकर जाते है प्राणी को।

श्रीमद्भागवत माहात्म्य कहाँ प्राप्त होता है।

श्रीमद्भागवत कथा का माहात्म्य श्रीमद्भागवत महापुराण में प्राप्त होता है। अन्य पुराणों में भी इसका स्रोत मिलता है।

भागवत कब करनी चाहिए?

जब व्यक्ति का सौभाग्य का उदय होता है या पूर्वजन्म के संस्कार होते है तब भागवत कथा सुनने को मिलती है। अन्यथा कथा आपके घर के पास होती रहे लेकिन आप उसमे भाग नहीं ले पाएंगे।

यह ग्रंथ साक्षात श्री भगवान का स्वरूप है। इसीलिए श्रद्धापूर्वक श्री भागवत की पूजा की जाती है। इसको पढ़ने और श्रवण करने से मोक्ष प्राप्त होता है।

घर पर भागवत कथा कैसे करें?

घर पर भागवत कथा का पाठ करने के लिए, आपको संकल्प लेना होता है और उस संकल्प के अनुसार पाठ करे।
उदाहरण के लिए आप इसका सात दिन में पारण कर सकते है, सात महीने में पारण कर सकते है, या सात एकादशी में पारण कर सकते है। विस्तार से जानने के लिए काशी से, या किसी परंपरा में दीक्षित ब्राह्मण से पूछ सकते है।

भागवत कथा में क्या लिखा है?

भागवत कथा में भगवान् विष्णु की लीलाओं का वर्णन के साथ साथ मनुष्य की मुक्ति का उपाय बताया गया है।

भागवत का पाठ कैसे किया जाता है?

भागवत का पाठ कैसे किया जाता है, इस बात की जानकारी स्वयं श्रीमद भागवत के माहात्म्य में बताई गयी है, जिसे आप ऊपर पढ़ सकते है।

भागवत कथा कब कहां कैसे करना चाहिए ?

इस बात की जानकारी भी स्वयं श्रीमद भागवत के माहात्म्य में बताई गयी है, जिसे आप ऊपर पढ़ सकते है।

किसने सबसे पहली बार सुनी थी भागवत कथा?

इस बात की जानकारी भी स्वयं श्रीमद भागवत के माहात्म्य में बताई गयी है, जिसे आप ऊपर पढ़ सकते है।

श्रीमद् भागवत का पाठ कैसे करें?

इस बात की जानकारी आपको ऊपर दिया गया श्रीमदभागवत के माहात्म्य से पता चल जायेगा।

भागवत कथा 7 दिन की ही क्यों होती है?

क्युकी स्वयं इस बात की जानकारी श्रीमदभागवत महापुराण में दी गयी है।

श्रीमद् भागवत कथा कब सुननी चाहिए?

जीवन में जब भी समय मिले तब अवश्य सुननी चाहिए।

भागवत कथा सुनने के क्या नियम है?

सबसे बड़ा नियम यही बताया गया है कि व्यक्ति को मन, कर्म, वचन, सत्यवादी, और ब्रह्मचर्य का व्रत का पालन करना चाहिए।

भागवत कथा में कितना खर्च आता है?

यह आपके सेवाभाव पर निर्भर करता है, आप अपने बजट के अनुसार भागवत कथा का आयोजन कर सकते है।

भागवत कथा कौन से महीने में करनी चाहिए?

पुरुषोत्तम महीने में भागवत कथा सुनने का बड़ा महत्व है। इसके साथ ही श्रीमद्भागवत का पाठ किया जाए तो उसका अनंत पुण्य फल मिलता है। और पुरुषोत्तम महीने में चतु:श्लोकी भागवत मंत्र पढ़ने से ही पूरी श्रीमद्भागवत पाठ का फल मिल जाता है।

भागवत कथा की शुरुआत कैसे हुई?

जैसा की आप जानते है कि सारा ज्ञान श्री महादेव जी के मुख कमल से प्रकट हुआ है। श्री महादेव जब पार्वती माता को यह ज्ञान दे रहे थे, तो इसे एक शुक ने सुना, जो आगे शुकदेव के रूप में प्रकट हुए, शुकदेव ने बताया की ब्रह्मा जी ने ये कथा पहले अपने मानस पुत्र श्री सनक, सनन्दन, सनातन और सनत्कुमार फिर बाद में नारद जी को सुनाई, फिर व्यास जी, फिर शौनक आदि ऋषियों के माध्यम से कलयुग में वृध्दि करती रहती है।

एक व्यक्तिगत सलाह मात्र – प्रसिद्द कथावाचक की तुलना में किसी ऐसे वेदपाठी ब्राह्मण से कथा कराये जो वेदो का ज्ञान रखता हो, त्रिकाल संध्या करता हो, साधक हो, भगवान् का प्रिय भक्त हो, तो सबसे ज्यादा उचित है।

 

Tags – shrimad bhagwat, shrimad bhagwat mahapuran pdf, shrimad bhagwat puran pdf, shrimad bhagwat mahapuran pdf in english, shrimad bhagwat mahapuran pdf volume 1

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating 3.3 / 5. Vote count: 26

No votes so far! Be the first to rate this post.

Last Update: अक्टूबर 24, 2024